दिल्ली में PM मोदी से मिलने के बाद CM का ऐलान 'किसी को भी CAA
नई दिल्ली : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे पहली बार शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे और बेटे आदित्य संग प्रधानमंत्री से मिले। उद्धव ने कहा कि पीएम के साथ CAA, NPR और NRC पर चर्चा हुई। इन मुद्दों पर उद्धव ने केंद्र के रुख को ही आगे बढ़ाया और कहा कि किसी को CAA से डरना नहीं चाहिए और NPR किसी को देश से बाहर नहीं करेगा। जहां तक NRC की बात है, संसद में सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि यह पूरे देश में लागू नहीं होगा। शाहीन वाग के प्रदर्शन पर उद्धव ने कहा कि वहां लोगों को भड़काया जा रहा है। बता दें, इस मुलाकात पर महाराष्ट्र की सत्ता में शिवसेना संग भागीदार कांग्रेस और एनसीपी की पैनी नजर थी, जिनका रुख इन पर उद्धव से अलग है। हालांकि उद्धव ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों में कोई मतभेद नहीं है और सरकार 5 साल चलेगी। उद्धव ठाकरे ने एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा के बुजुर्ग नेता एल.के. आडवाणी से भी मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि भाजपा पहले ही बिना नाम लिए शाहीन वाग में तमाम राजनीतिक दलों पर लोगों को उकसाने का आरोप लगा चुकी है। वहां लेफ्ट, कांग्रेस और आप के नेता पहुंच चुके हैंऐसे में उद्धव की यह टिप्पणी महत्वपूर्ण हो जाती है। भड़काने वाले लोगों के बारे में पूछे सवाल को सफाई से टालते हुए उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में नहीं रहता, इसलिए इस बारे में नहीं जानता।