नियमों के अनुसार काम नहीं करने का आरोप ठेकदारों और इंजिनियरों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग

नियमों के अनुसार काम नहीं करने का आरोप


शहर में सड़कों की मरम्मत, नई आरसीसी सड़कों का निर्माण एवं ड्रेनेज लाइन डालने का काम हो रहा है। इसके लिए संबंधित ठेकेदारों ने सड़कों की खुदाई की है। लेकिन, शहरवासियों की सुरक्षा की ठेकेदारों ने कोई व्यवस्था नहीं की है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस असुविधाओं पर विधायक रईस शेख ने लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों सहित संबंधित इंजिनियरों के विरुद्ध फौजदारी का मामला दर्ज करने की मांग पुलिस उपायुक्त से की है। बता दें कि पिछले लगभग 25 वर्षों में शहर की सड़कों की हालत खराब हो गई है। अब मनपा मुख्यमार्ग सहित शहर की 52 सड़कों को आरसीसी बनाने एवं ड्रेनेज लाइन डालने कर रही है। आरसीसी सड़क बनाने का काम एमएमआरडीए को एवं शहर के विभिन्न इलाकों में ड्रेनेज लाइन डालने का काम एक कंपनी को दिया गया है। कंपनी कई वर्षों से ड्रेनेज लाइन का काम कर रही है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर।


सुरक्षा पर ध्यान नहीं



मनपा सूत्रों के अनुसार, ड्रेनेज लाइन डालने के बाद खोदी गई सड़क का डामरीकरण करना आवश्यक है, लेकिन कंपनी ने लाइन डालने के बाद सड़कों का डामरीकरण नहीं किया। ज्यादातर जगह मिट्टी एवं गिट्टी डाल दी गई है। इसके अलावा, कहीं भी बिना सूचना के काम शुरू कर दिया जाता है। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों की सुरक्षा पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। कई लोग दुर्घटना के शिकार भी हुए हैं।


दर्ज हो फौजदारी का मामला


पुलिस उपायुक्त सहित मनपा आयुक्त को दिए पत्र में रईस शेख ने कहा है कि सडक़ों के निर्माण में सुरक्षा की दृष्टि से 'रास्ता बंद, काम चालू' का बोर्ड लगाना और बैरीकेटिंग आवश्यक है। लेकिन, संबंधित ठेकेदार सहित मनपा के इंजिनियर सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं हैं। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों सहित संबंधित इंजिनियरों के विरुद्ध फौजदारी का मामला दर्ज करने की मांग की है। मनपा-एमएमआरडीए में