टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराया
पूनम यादा - एजेंसी, सिडनी: पूनम यादव (4/19) और शिखा पांडे (3/14) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। उसने शुक्रवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से शिकस्त दी। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारतीय टीम शानदार शुरुआत के बावजूद 4 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। 16 साल की शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों में 29 रन की तेज पारी खेली। लेग स्पिनर पूनम यादव और मीडियम पेसर शिखा पांडे की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.5 ओवर में 115 रन पर सिमट गई।