मुंबईः बांद्रा क्राइम ब्रांच ने दूध में मिलावट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी अकवर पठान के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी श्रीनिवास मल्लेश नालमादी व जानया बिट्ट जोगेश्वरी के मूल निवासी हैं। क्राइम ब्रांच को टिप मिली थी कि यह लोग जोगेश्वरी के आदर्शनगर पेट्रोल पंप के पास सुबह सुबह नामी दूध कंपनियों की थैलियों में मिलावटी दूध भरते हैं। इसी के बाद सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई की टीम ने छापा मारा। वहां से 233 लीटर मिलावटी दूध मिला। क्राइम ब्रांच ने मदर डेरी, अमूल, गोकुल कंपनियों की थैलियों के अलावा मोमबत्ती, लाइटर, स्टोव पिन वगैरह भी जब्त किए हैं।
दूध में मिली मिलावट, दो गिरफ्तार