मुंबई और पुणे में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। इस बात को ध्यान में रखते हए मंबई पुणे के बीच चलने वाली 3 एक्सप्रेस गाड़ियों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सेंट्रल लाइन से छूटने वाली 22 अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों को 31 माचे तक रद्द कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे ने भी 5 लंबी दूरी के ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। मध्य रेलवे ने मुंबई-पुणे के बीच चलने वाली डेक्कन एक्सप्रेस (11007, 11008), प्रगति एक्सप्रेस (12125), पुणे एक्सप्रेस (11405, 11406), मुंबई- हावड़ा दूरंतो एक्स्प्रेस और सीएसटीएम- निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही पुणे नागपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।
गौरतलब है कि रोजगार के लिए पुणे से मुंबई के बीच रोजाना हजारों लोग रेलवे से सफर करते है। इस वजह से एक शहर से दूसरे शहर में रोग फैलने की संभावना कई गुणा बढ़ गई है। संक्रमण फैलने की संभावना को रोकने के लिए रेलवे ने ट्रेन रद्द करने का निर्णय लिया है।