हाल में अमेरिका से वापस आए 'व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव
. मुंबई : बीएमसी के कस्तूरवा अस्पताल में मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 131 कोरोना वायरस के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से केवल एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। जिस मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह हाल में अमेरिका से लौटा था। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 49 वर्षीय पुरुष मरीज 7 मार्च को अमेरिका से मुंबई लौटा था। उस दौरान उसे लक्षण नहीं दिखे थे, हालांकि बाद में लक्षण दिखने के बाद सोमवार को उसे कस्तरवा में भर्ती किया गया। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पायागया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएमसी ने मरीज के कॉन्टैक्ट में आने वाले 11 लोग को ट्रेस कर लिया है। इनमें 4 हाई रिस्क कॉन्टैक्ट हैं।
और बढेगी जांच की सुविधा
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बीएमसी ने जांच सुविधा भी बढ़ा दी हैजहां कछ दिन पहले कस्तुरवा अस्पताल में रोजना 25-30 टेस्ट हुआ करते थेअब 100 से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, जल्द ही इसकी संख्या बढ़ाकर 250 की जाएगी। इसके अलावा, बुधवार से केईएम में भी जांच की सुविधा शुरू हो सकती है। साथ ही सायन अस्पताल में भी जांच सुविधा शुरू करने पर विचार चल रहा है।
पष्ट मामलों में से एक की रिपोर्ट नेगेटिव
राज्य और मुंबई में कोरोना वायरस बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में मुंबई के जिन दो मरीजों कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनमें से एक मरीज की इलाज के बाद टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कल एक बार फिर से इस मरीज का टेस्ट किया जाएगा, अगर दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है. तो मरीज अस्पताल से छुट्टी देने पर फैसला लिया जा सकता है।