दुनियाभर में कोरोना ने साढ़े सात हजार से अधिक जानें ले ली हैं, जबकि प्रभावितों की संख्या करीब 1.90 लाख हो गई है। ईरान में मंगलवार को 135 लोगों की जान गई। वहां 85 हजार कैदी रिहा कर दिए गए। वहां मौजूद 250 से ज्यादा भारतीयों के संक्रमित होने की खबर की विदेश मंत्रालय ने पुष्टि नहीं की है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में पहली मौत हुई। वहां बीमारों का आंकड़ा 193 हो गया। स्पेन में मंगलवार को 2000 नए मामले आए।
पाकिस्तान में हुई पहली मौत, ईरान में 135 लोग मरे