- मुंबईः पूरे देश की तरह कोरोना वायरस का खौफ वसई-विरार के रहिवासियों में भी है। दिक्कत उन लोगों के साथ और भी ज्यादा है, जो बुजुर्ग हैं और अपने घरों में अकेले रह रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए कछ हाउसिंग सोसाइटी की मैनेजिंग कमिटी और यहां की महानगरपालिका दोनों की तरफ से खास देखभाल की जा रही है। __ अकेले एवरशाइन सिटी में हर बिल्डिंग के लिए महानगरपालिका की तरफ से 96 टीमें बनाई गई हैंहर टीम में दो लोग रखे गए हैं। यह टीम हर रोज हर फ्लैट की घंटी बजाती है। घर में रह रहे लोगों से उनकी तबीयत पूछती है और उस फीडबैक को अपने वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाती है। इस टीम की एक महिला सदस्य ने एनबीटी से कहा कि जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाता है और यह इलाका कोरोना मुक्त नहीं हो जाता, हम लोग हर रोज हर किसी की सेहत ऐसे ही नियमित रूप से पूछते रहेंगे। दो दिन पहले एक बुजुर्ग महिला ने इस टीम को बताया कि उन्हें कमर में हलका सा दर्द हो रहा है। करीब एक घंटे बाद किए गए हैं खास महानगरपालिका से कुछ लोग दो टाइम का टिफिन लेकर उनके घर पहुंच गए। कुछ हाउसिंग सोसाइटी की मैनेजिंग कमिटी ने अकेले रह रहे बुजुर्गों की एक सूची बनाई है, ताकि इस वक्त उनकी सबसे ज्यादा मदद की जा सके। मसलन, यहां की नेमिनाथ टावर सोसाइटी में 8 बुजुर्गों से मैनेजिंग कमिटी के लोग व्यक्तिगत तौर पर मिलेउन्हें अपने मोबाइल नंबर दिए और कहा कि उन्हें जो भी जरूरत है, इन मोबाइल नंबर पर कॉल करें। सारी चीजें उनके पास पहुंच जाएंगी। पूरे वसई-विरार को सेनिटाइज किया जा रहा हैएक दिन पहले फायर ब्रिगेड की तरफ से पानी में हल्का केमिकल मिलाकर कार्निवल मल्टीप्लेक्स एवरशाइन के लास्ट ऑटो स्टैंड तक पूरी सड़क की तरी होते खुद संवाददाता ने देखा।
वसई-विरार में बुजुर्गों के लिए किए गए हैं खास इंतजाम लए